मुलताई – तहसील परिसर में उस वक्त हड़कंप बज गया जब एक युवक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की युवक मिट्टी के तेल की केन लेकर के तहसील पहुंचा और केन का ढक्कन खोल करके अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालने लगा
तभी वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसके हाथ से मिट्टी का तेल छीना और उसके बाद जमा हुए लोगों ने उसे खुद को आग लगने से बचाया। खुद पर मिट्टी का तेल डालने वाले युवक का आरोप था कि वह तहसीलदार की कार्य प्रणाली से परेशान है उसने बताया कि वसीयत होने पर भी उसकी भूमिका नामांतरण नहीं किया जा रहा है। जबकि एसडीएम के यहां से उसकी वसीयत पास हो चुकी है, लेकिन तहसीलदार द्वारा उसे परेशान कर बार बार चक्कर कटवाए जा रहे हैं।
उसके द्वारा हाथ जोड़कर तहसीलदार से निवेदन भी कर लिया गया है, लेकिन इसके बाद भी तहसीलदार उसकी एक नहीं सुन रहा है। उसके द्वारा अन्य स्थानों पर भी इस पूरे मामले की शिकायत की गई है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उसने आज गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तहसील के मुख्य गेट पर खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक के साथ आए उसके कुछ दोस्तों और पुलिस ने उसे खुद को आग लगाने से रोका, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। बताया जा रहा है कि मुलताई निवासी सोहित बोबडे ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है। सोहित ने बताया कि वह परेशान हो चुका है, क्योंकि उसकी जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण उसे रोजाना तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।