मुलताई -नगर के ताप्ती तट पर स्थित सत्यनारायण मंदिर में आज भार्गव महासभा की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य रूप से आगामी 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से शामिल होकर मतदान करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में सामाजिक बंधुओ से मतदान के लिए अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए भी अपील की गई वही मुलताई नगर में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ समाजसेवियों द्वारा भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है और मतदान के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है।
इस बैठक में भार्गव समाज के प्रमुखो ने कहा की समाज अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करे।