मुलताई- बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के आदेश से मतदान के प्रति जागृत का पैदा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत आज मतदान का महत्व बताने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचन अधिकारी तृप्ति पटैरया के नेतृत्व में नगर में पीएम श्री स्कूल से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
आगामी 7 मई को होने वाले चुनाव में मुलताई नगर के 28 मतदान केंद्र का मत प्रतिशत बढ़ाने और प्रत्येक व्यक्ति को मतदान केंद्र तक पहुंचने का संदेश दिया गया।
एसडीएम तृप्ति पटैरया ने इस बाइक रैली को स्कूल से रवाना किया। रैली में आधा सैकड़ा शिक्षक, नपा, राजस्व एवम् अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल थे। यह बाइक रैली पीएम श्री स्कूल से होते हुए मेघनाथ चौक, नागदेव मंदिर, अम्बेडकर चौक, स्टेशन चौक, बस स्टेंड होते हुए पुनः स्कूल पहुंची।
जहा रेली का समापन किया गया। इसके पहले एसडीएम एवं तहसीलदार ने पीएम श्री स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण में पहुंचकर सभी को शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।