Multai Lok Sabha Election Repolling: रजापुर ,  डुडर रय्यत, कुंदा रय्यत, चीचली माल  4 मतदान केद्रो मे दोपहर 3 बजे तक 67.93% मतदान

0

रजापुर ,  डुडर रय्यत, कुंदा रय्यत, चीचली माल चार मतदान केद्रो में कुल 3037 मतदाता है जिसमें से 2063 लोग दोपहर 3  बजे तक मतदान कर चुके हैं।7 मई की रात   ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में आग लगने से 4 ईवीएम  जल गईं थी। जहां आज मतदान हो रहा है

मुलताई विधानसभा के पट्टन ब्लाक में चार मतदान  केद्रो पर फिर से मतदान किया जा रहा है ।जिला निर्वाचन प्रशिक्षक जितेंद्र खन्ना ने बताया कि चारों पोलिंग बूथ पर मतदान शांति रूप से चल रहा है बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदाता घर से निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे हैं सभी मतदाताओं को शरबत वितरण किया जा रहा है मतदाताओं के लिए पेय जलआदि की व्यवस्था भी की गई है

सुबह 7 बजे से ही चारों मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ हो गया था जहां मतदाताओं की भारी भीड़ लगी हुई है। एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी तृप्ति पटैरया ने बताया कि जिन 4 मतदान केंद्रो फिर से मतदान होना है वहां 7मई को हुए मतदान में दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर शाही का निशान लगाया गया था अब उसी हाथ की मध्यमा उंगली पर मतदान की स्हायी का निशान लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here