Multai Breaking News: चार पोलिंग बूथो पर 10 मई को होगा मतदान, गौला बस आगजनी में 4 EVM मशीनों को हुआ नुकसान

0

जिन्होंने किसी तरह पिछले दरवाजे एवं खिड़की के कांच फोड़ कर अपनी जान बचाई । हालांकि जन हानी नहीं हुई है किंतु ड्राइवर प्रकाश पवार ने बताया कि  ईवीएम मशीन एवं पेड और अधिकारियों के कुछ बैग जले हैं।

बस आगजनी के संबंध में  प्रकाश पवार ने बताया कि सबसे पहले आग गियर बॉक्स में दिखाई दी उसने गाड़ी साइड में खड़ी करके वह कूद गया क्योंकि गेट लॉक होने लगा था।सेक्टर अधिकारी रवि कुमार वर्मा थे। बैतूल, आमला और मुलताई की फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची किंतु तब तक संपूर्ण बस जलकर राख हो गई थी।सहायक रिटर्निंग अधिकारी तृप्ति पटैरया, मौके पर पहुंच गई थी जो रात तक घटनास्थल पर मौजूद रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी  द्वारा 4 ग्रामों की हुई ईवीएम मशीन एवं  पेड को सील कर लिया गया है और इसकी सूचना  निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है। जिसके आधार पर भारतीय  निर्वाचन आयोग ने सचिव संदीप कुमार ने मुलताई विधानसभा के 129  के 296 मतदान केंद्रो में से चार मतदान केंद्रो पर पुनः मतदान कराए जाने का पत्र जारी कर दीया है।

अब मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार पोलिंग बुथो पर 10 मई शुक्रवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पुनः मत डाले जाएंगे।  जिन पोलिंग बुंथो की एबीएम मशीन एवं एवं पेड को नुकसान हुआ है उनमें राजापुर मतदान क्रमांक 275, मतदान दुदर रय्यत क्रमांक 276 , कुंदा रय्यत  क्रमांक 279, चीचली माल  क्रमांक 280 शामिल है ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here