Multai Accident: हाईवे एनस मोड पर कार से टकराई बाइक, तीन लोग गंभीर घायल

0

एनएचआई ने नहीं दी मीडियम ओपनिंग, डिवाइडर तोड़कर लोग करते हैं हाईवे क्रॉस

सड़क दुर्घटना की सूचना तत्काल 108 एंबुलेंस पर दी गई। जिसके बाद जननी 108 एंबुलेंस के चालक दीपक पाल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि चंदोरा निवासी धनराज करदाते दो महिलाओं के साथ बाइक से एनस की ओर जा रहे थे, कि तभी नेशनल हाईवे 47 पर डिवाइडर पार करते समय मुलताई की ओर जा रही तेज रफ्तार कार से जा भिड़े। जिससे कि उनकी बाइक दूर फीका गई और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में बैठे व्यक्ति कोई घायल नहीं हुए। लेकिन बाइक पर सवार धनराज करदाते और दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।

ग्राम मोही से आरटीओ बैरियर तक 5 किलोमीटर के दायरे में लगभग एक दर्जन ग्राम आते हैं किंतु यहां नेशनल हाईवे ने एप्रोच रोड ,मीडियम ओपनिंग नहीं दी है जिसके चलते लोगों को अपने ग्राम पहुंचने के लिए या तो लंबा रास्ता तय करके वापस आकर ग्राम  जाना पड़ता है या फिर रांग साइड से अपने ग्राम की ओर पहुंचना होता है । उभारिया के पूर्व सरपंच ताकि उल हसन रिजवी  बताते हैं कि इसका ग्रामीणों ने भी आसान रास्ता निकाल लिया है और जगह-जगह अवैध रूप से नेशनल हाईवे के मध्य के डिवाइडर को तोड़कर रास्ता बना दिया  किंतु जब लोग इन तोड़े हुए डिवाइडर से हाईवे पार करते हैं तो आए दिन दुर्घटना होती है । किंतु ग्रामीण भी क्या करें हाईवे ने ध्यान देना चाहिए। अगर नगरकोट से आरटीओ  5 किलोमीटर की बात करें तो पांच स्थानों पर नेशनल हाईवे के सेंट्रल डिवाइडर तोड़कर रास्ते बनाए गए हैं और यहां इससे पूर्व में गंभीर दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। जहां डिवाइडर टूटे हैं उनमें जूनापानी रास्ते पर ,गोंडवाना डाबे के समीप, एनस रोड के सामने और आरटीओ के पास और इन सभी स्थानों पर अब तक दुर्घटनाएं हो चुकी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here