Breaking News: चोटी के 2 कार्यक्रमो मे मधुमक्खियों ने बोला हमला, 50 से ज्यादा लोग घायल

0

थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में सरोदे परिवार में चोटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमे देव बाबा की पूजा के बाद सभी भोजन बनाने। वाले स्थान की पहुंचे थे। इस दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया।जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मधुमक्खियों के काटने से बच्चे, बुजुर्ग तथा युवा सभी 25 से ज्यादा ग्रामीण शिकार हुए।

जिनमे दीपांशु पिता विजेश 5 वर्ष,हर्षित पिता कमलेश 9 वर्ष, प्रतीक पिता राजेश 18 वर्ष, रिया पुत्री विकास 9 वर्ष, विशाल पिता अशोक 19 वर्ष, चिरोंजीलाल पिता बोंदर 65 वर्ष, रामकली पति चिरोंजी 60 वर्ष, कमलेश पिता चिरोंजी 45 वर्ष, पैकी पति बाबू 70 वर्ष, सुधा पति देवाजी 50 वर्ष, करण पिता सुरेश 15 वर्ष तथा अशोक पिता कन्हैया 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम देवरी शामिल थे।

पारेगांव में भी 25 से ज्यादा लोग घायल-

वही पारेगाव में भी चोटी कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिससे कि लोग घायल हो गए सभी को मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया है, वहीं कुछ लोगों को बैतूल रेफर किया गया है।

यह लोग है घायल-
देवांश कमलेश 2 वर्ष चंदोरा, राज किशोर झनकलाल खेरवानी 35 वर्ष , बाबूलाल गोपाल 55 बिछुआ, अनिता ईश्वर 44 खैरवानी, रामपत झनक 42 सारणी, कृष्णा झापु 32 सारणी, गोबन मानसिंह 35 सारणी, सूर्य गोधन 70 वर्ष चंदोरा, प्यारेलाल 90 वर्ष पिपरिया, संध्या रामपत 40 सारणी, लालू विठोबा 35 खैरवनी, मनिनराम रखनपट 60 खैरवानी, सरस्वती गुलब्राव 62 वर्ष खैरवाणी, दुर्गा नंदराम 50 खैरवानी, अनिल शिवपाल चंदोर खुर्द 50, अनिल शिवपाल 65 चंदोरा खुर्द, रामेश्वर कृष्णकुमार 43 सारणी, मनोहर घुसिया बोरगांव 45, ओमप्रकाश राम समझ 42 सारणी, अनिल कुंडलिक राव 34 सारणी, लीला कैलाश 50 पाथाखेड़ा, विवेक वृद्धानंद पाथाखेड़ा 44, श्यामवंती बिसनलाल सारणी 60, चिंध्या सुखलाल 70 पाथाखेड़ा, मीना शाबेलाल 55 नागपुर, साहेबलाल टेनू नागपुर 60, आयुष अनिल परदिंगा 46, आदित्य सुनील 7 पठकेड, लक्ष्य हरदयाल 14 वर्ष सारणी, बुद्धू लाल दंत 47 सारणी, अनिता पन्ना 46 पाड़सिंग, सुनील सेहस्वराव 45 सारणी, प्रमोद हरी प्रसाद 36 सारणी शामिल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here