मुलताई – क्षेत्र में मौसम की बेरुखी थमने का नाम नहीं ले रही है। हवा धुंध, बरसात ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली जनहानि थमने का नाम नहीं ले रही है।
गुरुवार निकटतम ग्राम वली में आकाशी बिजली गिरने से एक महिला के झुलस जाने के समाचार मिले हैं। महिला को गंभीर अवस्था में मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुलताई से लगे निकटतम ग्राम वलनी में तेज हवा और बरसात प्रारंभ हुई। इसी बीच सोमांती बाई पति गोल सिंह चौहान निवासी वलनी 30 वर्ष अपने ग्राम से लगे खेत के कुएं में कपड़े धोने गई थी। मौसम बिगड़ता देख वह वापस अपने घर लौट रही थी कि अचानक उसके समीप बिजली गिर पड़ी और महिला आकाशी बिजली की चपेट में आकर पूरी तरह से झुलस गई। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने महिला को उठाकर ग्राम में लाया और इसकी सूचना 108 को दी गई किंतु 108 उपलब्ध नहीं होने पर उसे डायल 100 से मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि महिला आकाशी बिजली के कारण शरीर का बड़ा भाग पूरी तरीके से झुलस गया है अत्यंत गंभीर हालत में उसे बैतूल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।