Betul Big Breaking: 29 वर्ष के बाद जिले के राजनीतिक इतिहास में केंद्र में राज्यमंत्री बने भाजपा सांसद Durga Das Uikey

0

उनके पिता स्व. सूरत लाल उईके शिक्षक थे। 29 अक्टूबर, 1963 को उनका जन्म मीरापुर पोस्ट-रायआमला, तहसील-मुलताई, जिला-बैतूल (विधानसभा क्षेत्र-मुलताई) में हुआ था। उनका बचपन ग्राम-बासनेरखुर्द, पोस्ट-विजयग्राम, तहसील-भैंसदेही में बीता, जबकि प्रारंभिक शिक्षा चोहटा पोपटी, पोस्ट-कुनखेडी, में हुई। उन्होंने एम0ए0 समाजशास्त्र, शासकीय जयवंती हक्सर महाविद्यालय बैतूल से किया, जबकि बी0एड0 शासकीय महाविद्यालय-खंडवा से किया।

दुर्गादास डीडी उईके को हिन्दी, मराठी, गोंडी एवं कोरकू भाषा का ज्ञान है। पिछले संसदीय कार्यकाल में उन्हें रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (स्थायी समिति) सदस्य गृह मंत्रालय,संसदीय राजभाषा समिति सदस्य जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (सलाहकार समिति) सदस्य थे। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, (सलाहकार समिति) सदस्य रहे । भारतीय डाक सेवा, (सलाहकार समिति) सदस्य बनाया गया था। उन्हें जनजाति मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी में (शोध एवं नीति विषय) मध्यप्रदेश प्रभारी भी रहे ।

विद्यार्थी जीवन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिला गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ में जिला समन्वयक (संयोजक) के रूप में काम किया। सरकारी शिक्षक के पद से त्यागपत्र देकर वर्ष 2019 में पहली बार भाजपा की टिकट पर बैतूल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे वाले दुर्गादास उईके ने तीन लाख 63 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी। बेहतर कार्य प्रणाली के कारण भाजपा ने वर्ष 2024 के चुनाव में दूसरी बार उन्हें मैदान में उतारा था। यह चुनाव भी वे अपना ही पिछले 2019 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 3 लाख 79 हजार 800 मतों से जीतने में सफल रहे थे।

मुलताई- जिला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कोषाअध्यक्ष एवं मेनन समाज के अध्यक्ष जाफर पटेल ने नवनिर्वाचित भाजपा सांसद डीडी उईके को 29 वर्ष में पहली बार बैतूल जिले को केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए आभार व्यक्ति किया है। अल्पसंख्यक नेता जाफर पटेल ने कहा है सभी को साथ लेकर चलने वाले लोकप्रिय सांसद डीडी उइके के केंद्र में मंत्री बनने के बाद जिले के विकास को नए आयाम मिलेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here