मुलताई – मासोद पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसनुर के एक मकान में फांसी के फंदे से लटके मिले नवविवाहिता के शव के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि उक्त नव विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी
इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ग्राम बिसनूर से ग्राम कोटवार ने पुलिस को सूचना दिया था कि ग्राम बिसनूर में मिट्टूराव मगरदे के किराये के मकान में एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगा ली है।
नवविवाहिता कमरे में पंखा से चुनरी में फांसी के फंदे पर लटकी हुई पायी गयी थी । पुलिस ने नवविवाहिता के माता –पिता, बहन से पुछताछ की जिन्होने बताया कि नवविवाहिता की शादी सामाजिक रीति रिवाज से नरेश पिता कैलाश माटेकर निवासी ग्राम छिंदेवानी थाना लोधीखेडा जिला पांढुर्ना (म.प्र.) से दिनांक 09.07.2024 की हुई थी , नरेश माटेकर विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत ग्राम गेहूंबारसा में काम करता है एवं किराये से कमरा लेकर ग्राम बिसनूर में निवास करता है, शादी के बाद नरेश नवविवाहिता को साथ लेकर बिसनूर में रहने लगा , शादी के करीबन 15 दिन तक नरेश ने अपने पत्नि को अच्छे से रखा उसके बाद दहेज के लिये मारपीट कर प्रताडित करने लगा ।
जांच पर पाया गया कि नवविवाहिता ने अपने पति नरेश माटेकर द्वारा दहेज के लिये प्रताडित किये जाने के कारण जब नरेश माटेकर डियुटी गया था तो तब कमरा में लगे सीलिंग फेन से चुनरी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना पाया जाने से आरोपी नरेश पिता कैलाश माटेकर उम्र 35 साल निवासी ग्राम छिंदेवाली थाना लोधीखेडा जिला पांढुर्ना के विरूद्ध अपराध धारा 80(2) , 85 बीएनएस, ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम पंजीबद्ध किया गया । प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध उपरांत आरोपी नरेश माटेकर को गिरफ्तार का न्यायालय पेश किया गया ।