विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,विभिन्न शाला के विद्यार्थियों ने लिया भाग

0

उन्होंने शालेय खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि  आज तीन अलग-अलग विद्यालय में 14,17,19 वर्ष बालक और बालिका कुश्ती,योग, शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।योग की प्रतियोगिता पी एम्  कन्या शाला में और कुश्ती गुरू कुल स्कूल में आयोजित और शतरंज प्रतियोगिता न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल मुलताई में आयोजित की गई।विकासखण्ड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है

उनमे बालिका आयु वर्ग 14 वर्ष में देवांशी, आर्या वी आई पी ,गरीमा, भारती, कनिष्ठ ,पी एम श्री कन्या शाला,।17आयु वर्ग में अवनी मालवीय,वी आई पी,चेतना रोडले ,रेशम हिगवे, अक्षरा टेटे, कोरोला पब्लिक स्कूल और हिमाणी सी एम् राइज स्कूल से।

19आयु वर्ग बालिका से अनुष्का हिगवे, आयुशी धोटे, अर्चना, प्रतिष्ठा, चंचल न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल  से चयनित। बालक आयु वर्ग 14।   दक्ष सोनी,वी आई पी,सृजन ,वैभव आर डी पब्लिक स्कूल मुलताई, निहित  , तुषार, कोरोला पब्लिक स्कूल मुलताई से। बालक 17 वर्ष निमितय,वैभव, कोरोला पब्लिक स्कूल  से,प्रतिक,वी आई पी,श्रेयस, कोरोला स्कूल से अंश,आर डी पब्लिक स्कूल से,त्रमबयेकश कोरोला पब्लिक स्कूल  से।

19 बालक आयु वर्ग हिमेश बोबडे , न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल ,रिषभ पवार,कृणाल, गुरू कुल स्कूल, यशराज साहू , शेख जिशान,सी एम् राइज स्कूल  से चयनित हुए। इनकी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 23,, अगस्त को न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल  में सम्पन्न होगी।इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल  संचालक  अनिश नायर, बाबा जी,खेल शिक्षक  कामना साबले, कल्याणी नरवरे, चेतना साहू, खुशबू पवार,जितेश पवार, सुमित सिग चौहान,अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here