प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत,ग्राम चिखली के 70 परिवारों को मिला मालिकाना हक,

0

गया। कामथ ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा जीतू डहारे, पटवारी चंद्रभान बारस्कर एवं सचिव चुन्नीलाल पवार की उपस्थिति में ग्राम चिकली में आयोजित एक कार्यक्रम में 70 पात्र लोगों को अधिकार पत्र सौपा गया। पंचायत के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में पुष्पा जीतू डहारे ने बताया कि चिकली ग्राम के जिन 70 लोगों को अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं। अब वह प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत अपने आवास के मालिक होंगे और इस संपत्ति का उपयोग भी अब ग्रामीण अपनी अन्य संपत्तियों की तरह कर सकेंगे। जिन लोगों को यह अधिकार पत्र प्रदान किए गए हैं

वह मकान स्वामी ग्राम चिकली में शासकीय भूमि पर मकान बना कर रह रहे थे किंतु इन लोगों को इमली के अलावा भूमि का अधिकार नहीं था किंतु स्वामित्व योजना के तहत आज से उन्हें मालिकाना हक प्राप्त हो गया है ।अब वह इस मालिकाना हक के बाद अपने भूमि पर ऋण ले सकते हैं रजिस्ट्री कर सकते हैं और  अपने भवनो का उपयोग अपनी संपत्ति के रूप में कर सकते हैं। ग्राम पंचायत के पटवारी चंद्रभान बारस्कर ने  बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत जिन लोगों को आज अधिकार पत्र सौंप गए हैं वह लंबे समय से इन भवनों में रह रहे थे जिनका चयन राजस्व एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से कर के नियमा अनुसार इन्हें सूचीबद्ध किया गया। इसके उपरांत स्वामित्व योजना के तहत आज इन्हें अधिकार पत्र सौपे  गए  इसके बाद यह सभी चिखली ग्राम के हितग्राही अब अपने भवन के मालिकाना हकदार होंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here