मुलताई – उत्कर्ष विद्यालय मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में देर रात तक हुई प्रतियोगिता में मुलताई गर्ल और बैतूल गर्ल में फाइनल मैच खेला गया जिसमे बैतूल टीम ने मुलताई गर्ल्स को 20-8 से पराजित कर फाइनल जीत लिया
और बॉयज फाइनल बैतूल और इटारसी के बीच हुआ जिसमे बैतूल ने इटारसी को 61-53 से पराजित कर फाइनल अपने नाम किया विजेता टीम को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने शील्ड प्रदान की। बॉयज विजेता को 5100 का बॉयज उपविजेता को 3100 गर्ल्स विजेता को 2100 और उपविजेता को 1100 रू की इनामी राशि विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा दी गई l एसोसियन द्वारा मुलताई मे पहेली बार बड़े स्तर पर बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , जिसमें नर्मदापुरम , छिंदवाड़ा, बैतूल , पांढुरना और मेजबान टीम मुलताई के अंडर 19 गर्ल्स और बोयस् टीम ने हिस्सा लिया ,
लीग मेच के निर्णायक मुकाबला रात मे हुआ मुलताई में पहेली बार नाइट मेच का आयोचन किया गया जिसमे लाइट की व्यवस्था मुलताई बास्केटबाल एसोसियन द्वारा की गई , नाइट में पहला सेमीफाइनल मैच बैतूल गर्ल्स और छिंदवाड़ा गर्ल्स द्वारा के बीच हुआ जिसमे बैतूल गर्ल्स विनर हुई और फाइनल में अपनी जगह बनाई , दूसरा सेमीफाइनल मुलताई गर्ल्स और नर्मदापुरम गर्ल्स का हुआ जिसमे मुलताई ने विनर हुई जिसमे मुलताई ने नर्मदापुरम को 8-0 से पराजित किया जिसमे मुलताई की तरफ से यशयश्वी , साक्षी , चंचल , खुशी, सृष्टि , भाविका, गरिमा , मिंटी, पलक, सिद्धि , द्वारा बेहतर प्रदर्शन रहा , उसके बाद गर्ल्स के 3rd प्लेस के लिए छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम का मुकाबला हुआ
इसमें छिंदवाड़ा ने नर्मदापुरम को हरा कर 3rd प्लेस हासिल की , जिसके बाद बायस का पहला सेमीफाइनल बैतूल और नर्मदापुरम के बीच में हुआ जिसमे नर्मदापुरम बॉयज को बैतूल के 55-48 से पराजित कर बैतूल ने फाइनल में अपनी जगह बनाई और उसके बाद मुलताई बॉयज टीम के तरफ से गौतम , वाशु, दादू , नैतिक, मंथन, नितिन, पुष्पराज, धवल, हर्ष, प्रभात, मयूर के अच्छे प्रदर्शन के चलते सेमी फाइनल में जगह बनाई , 2nd सेमीफाइनल मुलताई इटारसी के बीच हुआ जिसमे इटारसी बॉयज ने मुलताई टीम को 54 – 46 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई । वरिष्ठ बास्केटबॉल प्रशिक्षण राकेश बाजपेई के नेतृत्व मे बैतूल की दोनों टीमों ने गर्ल्स एवं पुरुष दोनों ही वर्ग में अपनी जीत दर्ज की गर्ल्स बैतूल टीम की इशिता द्विवेदी, सृष्टि मिश्रा, श्रेया सोनी, वंशिका पचौली, मायना बड़ौदे ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के प्रमुख सचिन पॉल , विशाल भारती, मितेश गुलतकर, पंकज सतपुते , विशाल सोनी , देव पांसे, कैलाश जैन, आकाश माहोरे, विशाल ठाकुर , अमन पवार , पारस पवार , मोहित अग्रवाल, अमन खंडेलवाल, कार्तिक शर्मा , वरुण , पवन जैन थे