तापी ज्ञानेश्वर से नर्मदा परिक्रमा यात्रा के लिए रवाना हुए साधक,

0

  शिवा खंडेलवाल ने बताया कि आज सभी यात्री सुबह ज्ञानेश्वर शिव मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक करने के बाद सुबह 9 बजे ताप्ती सरोवर पहुंचे जहां पूरे विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। नर्मदा यात्रा में शामिल होने आए सभी अतिथि एवं यात्रियों ने मां ताप्ती का भी दर्शन किया और यात्रा की सफलता की कामना की बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।

मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा को लेकर सभी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी थी रविवार को साधकों ने भोलेनाथ का अभिषेक करने के साथ यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।  मां ताप्ती का पूजन कर सरोवर की परिक्रमा लगाते हुए ओंकारेश्वर की लिए यात्रा रवाना हुई।  जहाँ भोलेनाथ और मां नर्मदा का अभिषेक कर परिक्रमा यात्रा शुरू की जाएगी। हेमंत विजय राव देशमुख ने बताया कि आने वाले दिनों में गृह गोचर की विपरीत स्थिति के प्रभाव से सभी की सुरक्षा, शांति, समृद्धि और विश्वकल्याण की कामना को लेकर मां नर्मदा की परिक्रमा की जा रही है। ताप्ती नगरी से पहली बार भक्तों का जत्था मां नर्मदा जी की परिक्रमा के लिए रवाना हुआ है।28 नवंबर को मां नर्मदा की परिक्रमा पूरी कर ओंकारेश्वर में यात्रा का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here