एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह,

0

मुलताई- एक पेड़ मां के नाम अभियान क्षेत्र में महा अभियान बनते जा रहा है। विशेष तौर से छात्र-छात्राओं में इस अभियान को लेकर भारी उत्साह है और शिक्षक भी इस अभियान की प्रेरणा बनकर इस महा अभियान में सहभागिता निभा रहे हैं ।विशेष तौर से नगरीय क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थान इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखे जा सकते हैं

इसी संदर्भ में अमरावती रोड पर स्थित नगर के प्रमुख निजी ड्रीम्ज प्ले ( पब्लिक ) सी.बी.एस.ई स्कूल में  शिक्षक एवं विद्यार्थी  ‘एक पेड़ माँ के नाम ‘ अभियान का हिस्सा बने पौधारोपण किया गया और इसके साथ ही शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहने का प्रण लिया।स्कूल प्राचार्या  कविता लिखितकर ने शिक्षण सप्ताह के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) इस संदर्भ में स्कूली पाठ्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता सिद्दाँतो को एकीकृत करने के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि इस दिन का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन , प्रदूषण और संसाधनों  की कमी जैसे महत्वपूर्ण पर्यावरण मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा करना है

साथ ही स्कूली छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ईको क्लब का निर्माण किया  गया है।इस कार्यक्रम में  सोनिका शर्मा , राजश्री वराठे , किरण खोड़े, गौरा वराठे , ज्योती धोटे, अंजली फाटे , रोहित बावनकर शिक्षको ने अपना योगदान दिया साथ ही विद्यार्थियों में कैप्टन पियुष हिंगवे , उदिति पवार आयुष बोबडे , उन्मेष करदाते, , सानिध्य शर्मा, तानिया खंडेलवाल , दिव्यानी भद्रे, तराना बामने, सरिता बोड़खे, हर्षिता सूर्यवंशी ,  मेघा खंडाग्रे और अन्य विद्यार्थियों ने भी स्कूल परिसर में पौधे लगाकर इस दिन को विशेष बनाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here