प्रकाश सूर्यवंशी दुनावा
मुलताई- पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुनावा समर कैंप में कक्षा छठवीं से आठवीं एवं नवी से 12वीं कक्षा के लगभग 80 छात्र छात्राएं प्रतिदिन समर कैंप में आयोजित होने वाले विभिन्न विधाओं की कक्षाओं में भाग ले रहे हैं।
पीएम श्री शाला में आयोजित होने वाले इस समर कैंप की कक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 तक चलती है जिसमें विद्यार्थी खेल गतिविधियों के साथ ही विभिन्न कौशल सीख रहे हैं।विद्यालय के प्राचार्य केशव राव घागरे ने समर कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि
इस कैंप में विद्यार्थियों को ध्यान, योग ,इंग्लिश स्पोकन, डिजिटल टूल्स का उपयोग, चित्रकला एवं पेंटिंग ,लोक हस्तकला, आईज ब्रेकर एक्टिविटी एवं गेम ,डिजिटल वित्तीय साक्षरता, पोस्टर मेकिंग ,पारंपरिक नृत्य/ संगीत, पारंपरिक एवं स्थानीय खेल सिखाए जा रहे हैं अंग्रेजी भाषा की नियमित कक्षाएं भी चल रही है।

दिव्या मालवीय द्वारा नृत्य एवं संगीत सिखाया जाता है, इंग्लिश स्पोकन की शिक्षा रवि मालवीय द्वारा दी जा रही है। मीना रविदास द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता (फोन पे ,बैंक से लेनदेन) के बारे में बताया जा रहा है एवं खेल व योग का शिव अवस्थित द्वारा सिखाया जा रहा हैं।
