मुलताई- मासोद ग्राम पंचायत के तिराहे पर स्थित शासकीय सुलभ शौचालय से पुलिस ने 6 पेटी बीयर बरामद की है। यह बियर की पेटियां गोवर्धन मायवाड़ की शिकायत पर पकड़ी गई है।
बताया जा रहा है कि मासोद में बना सुलभ शौचालय नवनिर्मित है जिसमें ताले लगे हुए थे। कुछ लोगों ने इसमे बीयर और शराब की पेटी रख दी शिकायतकर्ता गोवर्धन मायावाड ने बताया कि कुछ ही समय पहले दो मोटरसाइकिल से तीन-तीन पेटी शराब कुछ लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से इस शौचालय गई है यह शराब कहां से आई थी और क्यों यह पता लगाना पुलिस के लिए बहुत आसान है। बेच नंबर से बियर का पता लगाया जा सकता है। किंतु पता लगा लेने के बाद में भी शराब ठेकेदारों पर कार्रवाई हो पाएगी कहना कठिन है।
बता दे की हाल ही में ग्राम गौला में मतदान दल की बस में लगी आग के कारण चार मतदान केदो की ईवीएम मशीन जल गई थी जहां कल 10 मई को चुनाव होना है और जहां कल मतदान होना है वह क्षेत्र मुलताई विधानसभा के पट्टन ब्लाक के मासोद ग्राम पंचायत से लगे हुए मतदान केंद्र है।
राजापुर, कुंदा रय्यत ,चीचली माल इस स्थिति में यह मामला संवेदनशील हो जाता है और पुलिस को चाहिए कि वह गंभीरता से ले। मसोद थाना प्रभारी एसआई बसंत अहाके ने बताया कि गोवर्धन मारवाड़ की शिकायत पर 6 पेटी बियर पकड़ी हैं जिसकी जांच की जा रही है।
——————————————————————————————————————