मुलताई- मंडी टैक्स की चोरी करके बड़ी मात्रा में गुड राजस्थान और गुजरात भेजा जा रहा है ।बीती रात कृषि मंडी सचिव शीला खातरकर के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी रात्रि ग्स्त टीम ने पट्टन चौकी के पास से दो 18 चक्का ट्रक जिसमें लगभग 500 क्विंटल गुड भरा था पकड़ने में सफलता हासिल की है।
मंडी सचिव ने बताया कि पकड़े गए कृषि उपज पर 5 गुना मंडी टैक्स लगाया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमला क्षेत्र से मंडी शुल्क की चोरी कर 260 क्विंटल गुड़ ले जा रहे ट्रक क्रमांक जे जे 11वीवी 8111 एवं ढाई सौ क्विंटल गुड़ भरे 18 चक्का ट्रक क्रमांक जीजे 03 बी डब्ल्यू 0469 को पट्टन पुलिस चौकी के पास से मुलताई कृषि उपज मंडी की टीम में पड़ा इस टीम में कृषि उपज मंडी से डीपी नर्रे ,चंपा तुमड़ाम, मिथिलेश अहाके, प्रवीण पदराम, शिवदास बर्डे शामिल थे।
दोनों ट्रक के दो ट्रक ड्राइवर पकड़े हैं जिसमें तिलक सिंह वर्ल्ड देवी सिंह पीपलखेड़ा राजस्थान एवं दूसरे ट्रक पर अरपंम पोरबंदर गुजरात निवासी भी पकड़े हैं। दोनों ट्रैकों को मुलताई कृषि उपज मंडी में लाकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है पकड़े गए अच्छा स्वामियों से 5 गुना मंडी टैक्सी की वसूली की जाएगी।
मुलताई आमला क्षेत्र से बड़ी मात्रा में गेहूं सोयाबीन भेजा जा रहा है अन्य प्रदेश,
मुलताई क्षेत्र में मंडी टैक्स चोरी कारोबार विस्तार पा रहा है। विशेष तौर से आमला क्षेत्र से मंडी टैक्स की चोरी कर गेहूं एवं सोयाबीन बड़ी मात्रा में राजस्थान गुजरात एवं महाराष्ट्र भेजा जा रहा है। मुलताई और आंमला कृषि क्षेत्र की बात करें तो अब मुलताई क्षेत्र में चार बड़ी मध्यम सिंचाई परियोजनाएं एवं 80 से अधिक लघु सिंचाई परियोजनाएं हैं जिसमें प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में गेहूं चना की पैदावार होती है किंतु मंडी टैक्स की बात करें तो पैदावार का 10% भी कृषि उपज मंडी नहीं पहुंचता तो बड़ा प्रश्न यह है कि यह उत्पादन जाता कहां है । इस अरबो रुपए के व्यापार में सिर्फ टैक्स मंडी टैक्स चोरी का ही मामला नहीं जीएसटी चोरी का भी है।
इनका कहना
कृषि उपज मंडी की टीम ने दो ट्रको पड़ा है दोनों ट्रक के ऊपज मालिकों से मंडी टैक्सी का 5 गुना राशि वसूली जाएगी।
शीला खातरकर कृषि मंडी सचिव मुलताई