बैतूल जिले की पांच विधानसभा में हुआ 71.99% मतदान,भैसदेही मे सबसे ज्यादा हरदा में सबसे कम

0

जिसमें पुरुषों की संख्या 453211 महिलाओं की संख्या 436839 है संपूर्ण जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र मे कुल 890060 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है जो की 71. 99 प्रतिशत है। इस बार लोकसभा चुनाव में विशेष तौर से आदिवासी मतदाताओं में भारी जागरूकता देखी गई। नगरीय क्षेत्र के तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह पूर्ण मतदान हुआ  जबकि नगरीय क्षेत्र में उत्साह की कमी देखी गई।

आदिवासी बहुल क्षेत्र भैंसदेही में सर्वाधिक 76.34 प्रतिशत मतदान हुआ तो वही अमला विधानसभा में सबसे कम 68.33% मत गिरे ।हालांकि बैतूल जिले के बाहर की बात करें तो हरदा  विधानसभा में 5 बजे तक का आंकड़ा 63.10% का रहा जो कि अन्य 6 विधानसभाओं  में सबसे कम है। 

हरसूद में 66 .2% मतदान हुआ। अब तक मिले आंकड़े अनुसार भैसदेही के बाद दूसरा सर्वाधिक मतदान आदिवासी क्षेत्र घोड़ाडोंगरी 75. 61 प्रतिशत है। जबकि अमला विधानसभा क्षेत्र में 68.23% मतदान हुआ। इस लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में वोट पैटर्न में बदलाव देखा गया है अब यह वोट पैटर्न किसके पक्ष में जाता है यह  तो कहना कठिन है किंतु हां यह तय है कि आने वाले परिणाम सभी राजनीतिक विश्लेषण करताओ को चौकाएगे जरूर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here