मुलताई -ताप्ती जन्म उत्सव को लेकर नगर पालिका सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर ताप्ती जन्म 13 जुलाई पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह करते हुए उस दिन मुलताई में ड्राई डे घोषित करने की मांग की। बैठक में यह भी तय किया गया कि इस बार ताप्ती जन्मोत्सव पर परिक्रमा मार्ग के आसपास चिकित्सा टीम को भी नियुक्त किया जाएगा जो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करेगी। इस बार प्लास्टिक मुक्त भंडारे किए जाएंगे और व्यवस्थित पार्किंग भी बनाई जा रही है।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सहित एसडीएम अनीता पटेल, तहसीलदार अनामिका सिंह, टीआई राजेश सातनकर, सीएमओ आरके इवनाती सहित नगर के लोग शामिल हुए थे। बैठक में ताप्ती भक्त अजय शिवहरे ने मांग रखी कि आवारा मवेशियों और कुत्तों को पकड़ा जाएं। इस बार विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।वही बड़े वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।बैठक में सभापति रितेश विश्वकर्मा ने टीआई से मांग की है कि उस दिन भीड़ रहेगी तो लोगो की जेब ना कटे और चेन स्चेनिंग न हो। टीआई ने कहा कि उस दिन बाहर से आने वालो से पूछताछ और जांच की जाएगी।
