जलकर एवं संपत्ति कर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

0

सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि  28/01/2025 को नियम कानून को ताक पर रखकर नगरपालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई। नियमानुसार पार्षदों को बैठक की सूचना 7 दिन पूर्व देना आवश्यक है, लेकिन पार्षदो को इसकी सूचना एक दिन पूर्व दी गई एवं कांग्रेस के पार्षदों के जनहित के प्रस्ताव भी बैठक के एजेंडे में नहीं रखे गए। इस अवैधानिक बैठक में  मनोनित अध्यक्ष एवं पार्षदो ने मनमानी करते हुए जलकर में 50 प्रतिशत एवं संम्पत्ती कर में 17 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर महंगाई की मार से जूझ रही जनता पर एक ओर बोझ लाद दिया है।

पूर्व अध्यक्ष  नीतू प्रहलादसिंह परमार के कार्यकाल में हरदौली डेम का पानी मिलने के बाद भीषण गर्मी के मौसम में भी एक दिन के अंतराल में पेयजल सप्लाई किया गया वही वर्तमान में नगरवासियों को चौथे दिन केवल 40 मिनट पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। नगर की वर्षों पुरानी क्षतिग्रस्त पाईप लाईन लिकेज होने के कारण नालियों का दुषित पानी पाईप लाईन मे जा रहा है, जिसके कारण जनता दुषित पानी पिने के लिए मजबुर है। नगरपालिका द्वारा पर्याप्त पेयजल का इंतजाम करने की जगह करों में  बेहताशा वृद्धि कर एंव सम्पत्ती सहित अन्य करों में वृद्धि कर से आम जनमानस को परेशान किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है, कि इन जनविरोधी प्रस्तावों को एक सप्ताह के भीतर वापस लिए जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी इन जनविरोधी प्रस्तावों के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीतू प्रहलाद परमार, महिला पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे,साजिदा शेख जाकिर, वंदना नितेश साहू,निर्मला उबनारे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कमल सोनी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर सिंह परिहार,सुमित शिवहरे ,कुणाल सिंह ठाकुर ,आशीष सोनी, टीनू मिश्रा, रितेश शर्मा आदि प्रमुख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here