अपूर्वा रघुवंशी ने सीबीएससी बोर्ड  12 वी में प्राप्त किए 93%मुलताई केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा 100 प्रतिशत,

0

केन्द्रीय विद्यालय  विद्यालय की छात्रा लावण्या डहारे ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 93.2 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बनी, तनिष्का पानकर ने 90.4 एवम जयति हारोडे ने 89.8% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 में कुल 38 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से सभी 38 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 100% प्रतिशत रहा।

12वीं बोर्ड परीक्षा में 93% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अपूर्वा के पिता भगवंत सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपूर्वा आईएएस बनना चाहती है। अपूर्वा की उपलब्धि से संपूर्ण ग्राम में उत्साह का माहौल है और परिवार को बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। अपूर्वा बताती है कि उपलब्धि के पीछे माता पिता एवं टीचर के मार्गदर्शन की एहम भुमिका रही है। मोरखा रघुवंशी समाज के किशन सिंह रघुवंशी ने बताया कि  प्रतिभावान बच्चों का कठिन परिश्रम का फल हमेशा वैभव की ओर ही जाता है हथनोरा निवासी  ईश्वर सिंह पटेल की नातिन व  भग्गू सिंह पटेल की सुपुत्री बिटिया अपूर्वा ने 12 वीं सीबीएससी परीक्षा में आर्ट विषय से 93%  विशेष उपलब्धि लेकर  परिवार व समाज का नाम रोशन किया है।  इस उपलब्धी पर समूचे रघुवंशी समाज  ने उत्तीर्ण अपूर्वा को बधाईयां व शुभकामनाएं दी है। इसी  के साथ अपूर्वा को स्कूल के टीचर स्टाफ इष्ट मित्रो एवं परिवारजनो ने मिठाई खिलाकर बहुत बहुत बधाईयां व शुभकामनाएं प्रेरित की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here