अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का पांढुर्ना पुलिस ने किया भंडाफोड, 5 आरोपी 11बाईक बरामद,

0

साथ ही सौसर निवासी 5 आरोपियों को भी पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है । मामले का खुलासा जिला पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने एक प्रेस वार्ता के जरिए किया है। उन्होंने बताया कि गीरोह विभिन्न प्रदेशों में मोटरसाइकिलें चोर कर उन्हें मजूदरों को सस्ते दामों पर बेच देता था।  पुलिस अधिक्षक , एडिशनल एसपी नीरज सोनी, एसडीओ पुलिस पांढुर्ना ब्रजेश भार्गव तथा एसडीओ पुलिस डी व्ही एस नागर सौंसर के मार्गदर्शन में पांढुर्ना एवं सौंसर पुलिस थाना के स्टाफ के संयुक्त प्रयासों से चोर गिरोह को धर दबोचने में सफलता मिली है।

बताया गया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल चोरी के होने बाबत संदेह हुआ। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक को थाना लाकर कडी पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं तमिलनाडू से मोटर साइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। इस आरोपी की निशानदेही पर सावनेर एवं नागपुर परिसर में संचालित ईट भट्टों एवं अलग अलग स्थानों से 11 मोटर साइकिलें बरामद कर ली गई और 5 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र एवं तमिलनाडू से कुल 6, छिंदवाडा जिले से 3 तथा सौंसर थाना क्षेत्र से चोरी हुई 2 मोटरसाइकिले जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार जब्त मशरूका का मूल्य 7 लाख 45 हजार रू. है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंचल पिता संतकुमार सराटे आयु 19, राहुल पिता मिलिंद गायकवाड आयु 19, मंथन पिता राजेंद्र ठाकरे आयु 19 एवं संजय उर्फ अंतिम उर्फ अंत्या पिता राजेंद्र गौरखेडे आयु 19 यह चारों निवासी सावनेर जिला नागपुर महाराष्ट्र, तथा सचिन पिता सेवकराम कदरे आयु 26 निवासी सावनेर हाल ईटा भट्टा नाका नंबर 2 कामठी रोड  नागपुर शामिल है। 

उक्त अंतरप्रांतीय गिरोह की पतासाजी करन आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पांढुर्ना अजय कुमार मरकाम, थाना प्रभारी  सौंसर जितेंद्र बघेल, एसआय आशीष भीमटे, एसआय प्रहलाद बैरागी, एएसआय प्रमोद डोंगरे, आ. अखिलेश प्रताप सिंह, आ. राजेश सनोडिया, आ. चंद्रकिशोर रघुवंशी, आ. दीपक अदानी, आ. पुष्पेंद्र सिंह, आ. अशोक हरसुले तथा  आ. अखिलेश हिंगवे साइबर सेल की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।

—————————————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here