मुलताई- प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पवित्र नगरी मुलताई में प्रथम आगमन पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया।
सर्व मंगल कावड़ यात्रा में भाग लेने मुलताई पहुंचे हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ताप्ती तट से निकलने वाली सर्व मंगल कावड़ यात्रा में वह प्रतिवर्ष आते रहे हैं इसलिए इस वर्ष भी आए हैं। यह कावड़ यात्रा के प्रतिफल में क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली आएगी। अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर हेमंत खंडेलवाल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
उनके साथ केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डीडी उईके, मोहन नागर, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पवार भी उपस्थित थे। खंडेलवाल के स्वागत का सिलसिला प्रमंडल जोड़ से प्रारंभ हो गया था इसके बाद ताप्ती तट पहुंचने तक एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर उनका कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और हेमंत खंडेलवाल भी गाड़ी से उतरकर प्रत्येक कार्यकर्ता से मिलते दिखाई दिए।

इसके बाद हेमंत खंडेलवाल ताप्ती मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां ताप्ती की पूजा अर्चना की इसके उपरांत राम मंदिर से प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा मे शामिल होकर कावड़ यात्रा के साथ ताप्ती सरोवर परिक्रमा की । कंधे पर ताप्ती जल से भरी कावड़ लिए बड़ी संख्या में कावड़िए ताप्ती तट से शिव धाम सालबर्डी के लिए रवाना हुए ।

21 जुलाई को होगा सालबर्डी में भोलेनाथ ताप्ती जल अभिषेक
मुलताई- 18 जुलाई ताप्ती तट से प्रारंभ हुई मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा 21 जुलाई को सालबर्डी पहुंचेगी । यात्रा रायआमला होते हुए आष्टा ताप्ती मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। कावड़ यात्रा का अगला पड़ाव 20 जुलाई को गेहूंबारसा रहेगा। यह यात्रा आष्टा से प्रारंभ होकर मासोद, पांच पांडव, इटावा होते हुए गेहूंबारसा पहुंचेगी। 21 जुलाई को चारसी में गौ पूजन पश्चात कावड़ यात्रा बोरपेड होते हुए सालबर्डी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के पश्चात शिवधाम सालबर्डी में भगवान भोलेनाथ का ताप्ती जल से महारुद्राभिषेक एवं महाआरती संपन्न की जाएगी।