मुलताई- सावन के माह में पवित्र नगरी के ताप्ती तट पर भक्ति भाव का अनोखा नजारा दिखाई देता है। सोमवार के दिन ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में कावड़ीए ताप्ती तट पहुंचाते हैं और मां ताप्ती और शिव मंदिरों में पूजन पाठ कर मां ताप्ती का जल लेकर अपने ग्राम के शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इन कावड़ियों का नगर वासी जगह-जगह स्वागत करते हैं। आज भी अनेक कावड़ियों की टोली ताप्ती तट पहुंची जिसमें से निकटतम ग्राम चौथिया से ग्रामीण बड़ी संख्या में कावड़ लेकर ताप्ती तट पहुंचे। जहां से पवित्र ताप्ती जल लेकर भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के लिए रवाना हुए। कांवड़ियों के साथ ताप्ती तट पहुंचे चौथया ग्राम पंचायत के उपसरपंच सतीश डोंगरदिए ने बताया कि सावन के माह में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने से पुण्य लाभ अर्जित होता है
और पापो से मुक्ति मिलती है। ग्रामीणों द्वारा आज पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में माताएं, बहने, बड़े, बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल हुए। पैदल ही ग्राम चौथिया से मुलताई ताप्ती तट तक कावड़ लेकर पहुंचे। जहां से मां ताप्ती का पावन जल भरकर ग्राम चौथिया के लिए रवाना हुए। जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक ताप्ती जल से किया जाएगा।
ब्रह्मकुमारीज साधकों ने निकाली द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा।
मुलताई- ब्रह्मकुमारीज मुलताई शाखा द्वारा श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा का आयोजन किया गया। सोमवार दोपहर में द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का शुभारंभ स्थित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान सूर्य भवन से हुआ। यात्रा में 12 चौपहिया वाहनों को रथ के रूप में सजाकर उनपर भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों को विराजित किया गया था। वही संस्था की सदस्य महिलाएं सिर पर कलश धारण कर और पुरुष ध्वज लेकर यात्रा में शामिल थे। यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान बैतूल रोड से ही जगह-जगह नागरिकों द्वारा यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। ऐतिहासिक गुरुद्वारे के सामने गुरु की संगत ने यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया वही नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह यात्रा का स्वागत कर द्वादश ज्योतिर्लिंग का पूजन किया गया। साथ ही यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जगह-जगह पेयजल फल आदि भी वितरित किए गए। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र बैतूल रोड से प्रारंभ हुई यात्रा बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, फव्वारा चौक, स्टेशन चौक, नागपुर नाका, गांधी चौक, पुलिस थाना होते हुए ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र पहुची।ब्रह्मकुमारीज मुलताई की संचालिका बीके मालती दीदी ने बताया की श्रावण मास के पावन अवसर पर शिव भक्तों के दर्शन लाभ हेतु यह यात्रा का आयोजन किया गया।