सहायता समूह की बहनों ने विधायक को बांधा रक्षा सूत्र,घर घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा ने ली बैठक

0

मीडिया प्रभारी रामचरण मालवीय ने बताया कि रक्षाबंधन मिलन समारोह में विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों को प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए संचालित की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी l उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्ज्वला योजना, लाडली बहन योजना, कन्यादान सामूहिक विवाह  योजना  जैसी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है l

इसी दौरान एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण भी किया गया l कार्यक्रम में  विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा प्रभात पट्टन मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे, प्रभात पट्टन सरपंच सुनीता सुभाष देशमुख, भाजपा नेता राजेश पाठक, आजीविका मिशन संचालक सुश्री अंकिता ठाकुर, नोडल अधिकारी रविंद्र  मीणा एंव श्री त्रिपाठी सहित स्व सहायता समूह की बहिने उपस्थित थी l  

घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा मंडल प्रभारी कृष्ण गायकी द्वारा मंडल पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए घर-घर तिरंगा अभियान को बड़े स्तर पर मनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया, बैठक दौरान सभी पदाधिकारी की सहमति से 78 साइकिल से तिरंगा यात्रा निकलने का कार्यक्रम तय किया गयाl  प्रभात पट्टन के सभी शक्ति केन्द्रो पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया l बैठक में प्रमुख रूप से प्रभात पट्टन  भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सोनारे, पूर्व जिला मंत्री सुभाष देशमुख, अशोक शिंदे, निलेश खड़े, वामन राव देशमुख, दुर्गेश, मलखान सिंह ठाकुर, अमर इवनाते, गणेश कोहले, कैलाश, राजेश महाले, रमेश नागले, अजीम दीवान, नरेश पंडोले सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here