स्पॉट वेरिफिकेशन और जिओ टैगिंग में देरी न हो: संभागायुक्त
मुलताई- संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ जनपद कार्यालय मुलताई का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा की।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्राप्त लक्ष्य की तुलना में प्रगति की जानकारी ली। जिसमें जनपद सीईओ ने बताया इस वर्ष 1844 आवास के प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 652 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। 1142 आवास प्रगतिरत है, जिस पर संभागायुक्त तिवारी ने पोर्टल खुलवाकर प्रधानमंत्री आवास के स्टेटस की जानकारी लीं।
संभागायुक्त तिवारी ने आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को स्वीकृत किश्तों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रथम किश्त मिलने के उपरान्त द्वितीय किश्त में देरी। इसी प्रकार तृतीय और चतुर्थ किश्त मिलने में भी लंबा अंतराल न हो। स्पॉट वेरिफिकेशन और जिओ टैगिंग समय पर पूर्ण की जाएं। ताकि हितग्राहियों को किश्त मिलने में देरी न हो और आवास समय पर पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि विशेष ध्यान रखें कि प्रथम किश्त मिलने के बाद हितग्राही द्वारा मौके पर आवास निर्माण कराया गया हो। निर्माण नहीं कराने वाले संबंधित हितग्राहियों से राशि भी वसूल की जाए। जनपद सीईओ और ब्लॉक कॉर्डिनेटर दिन निर्धारित कर फील्ड विजिट कर प्रगतिरत आवास कार्यों का निरीक्षण करें। साथ ही प्रगतिरत कार्यों की ग्रामपंचायत वार सतत मॉनिटरिंग भी की जाएं। उन्होंने जनपद कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि निर्धारण भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रगतिरत विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं
संभागायुक्त तिवारी ने जनपद कार्यालय में पंचायत मद, सांसद निधि, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि इन मदो में प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना में कोई भी आवेदन भुगतान के कारण लंबित न रहें। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार सहायता, दिव्यांग विवाह योजना, पेंशन इत्यादि के प्रकरणों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिवार सहायता के तहत मृतक के परिजनों को मिलने वाली 20 हजार की राशि मिलने में देरी न हो। सतत ग्राम पंचायतवार समीक्षा कर आवेदकों को भुगतान किया जाएं।

