मुलताई – अब उप जेल में अपने परिजनों से मिलने आने वाले लोगों को जेल के बाहर धूप में प्रतीक्षा नहीं करनी होगी मुलाकात लोगों के लिए विधायक चंद्रशेखर देशमुख की निधि से उप जेल मुलताई में 5 लाख रुपए की लागत से प्रतीक्षालय का निर्माण होना।
उक्त घोषणा भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की l अप जेल मुलताई में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम पर अपने संबोधन में क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने बंदियो से मिलने आने वाले परिजन, रिश्तेदार आदि के कुछ समय रुकने के लिए उप जेल में प्रतीक्षालय निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा की l
साथ ही उन्होंने उप जेल में बंदियो के लिये कैंटीन शुरू करने जेल मंत्री से चर्चा करने की बात कही l विधायक देशमुख ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी बंदियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा जेलर से बंदियो को दी जाने वाली मूलभूत सुविधा के विषय में विस्तृत जानकारी ली l


कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू द्वारा बंदियो को गायत्री महामंत्र का महत्व बताते हुए गायत्री महामंत्र जाप कराया गया l अप जेल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन के अवसर पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, उपेंद्र पाठक, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राघवेंद्र रघुवंशी,कीर्ति यादव, जेलर, गायत्री परिवार के वरिष्ठ संपत राव धोटे, गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक नारायण देशमुख सहित अन्य मौजूद रहे l