डंपर का बॉक्स उठते ही हुआ बड़ा हादसा, 20 वर्षीय रोहित साहू की गई जान,
मुलताई।मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नांदकुड़ी बोरगांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित साहू, निवासी मुलताई के रूप में हुई है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई से एक डंपर रेत खाली करने ग्राम नांदकुड़ी बोरगांव पहुंचा था। रेत खाली करने की प्रक्रिया के दौरान रोहित साहू डंपर पर चढ़ा हुआ था। इसी बीच जब डंपर का बॉक्स ऊपर की ओर उठाया गया, तभी वह वहां से नीचे गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही रोहित साहू गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
घटना होते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना मुलताई थाना पुलिस को दी गई। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर शासकीय अस्पताल मुलताई भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर डंपर से रेत खाली की जा रही थी, वहां से हाई टेंशन बिजली लाइन गुजर रही थी, जिससे इस तरह का हादसा हुआ। घटना ने विद्युत सुरक्षा और निर्माण कार्यों के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच मुलताई थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। युवा रोहित साहू की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं गांव और नगर में शोक की लहर व्याप्त है।

