मुलताई।बीती रात मुलताई-आठनेर मार्ग पर स्थित ग्राम रायआमला में भीषण आगजनी की घटना सामने आई। मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे मासोद मेन रोड पर स्थित चार दुकानों में अचानक आग लग गई,
जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दुकानें आग के शोले बन गईं। चार दुकानों को हुआ भारी नुकसानआगजनी की इस घटना में बुधराव लाड़े, पंजाबराव लाड़े एवं अशोक गणेशे की दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
पंजाबराव लाड़े की चाय व किराना दुकान, बुधराव लाड़े का पान ठेला व हार्डवेयर सामान, जबकि अशोक गणेशे की कीटनाशक दवाइयों व कपड़ों की दुकान आग की चपेट में आ गई। विशेष रूप से पंजाबराव लाड़े की दुकान पूरी तरह नष्ट हो गई, जिसमें रखा किराना सामान, चाय सामग्री, फर्नीचर एवं नकदी जलकर खाक हो गई।

स्थानीय लोगों ने किया आग बुझाने का प्रयास
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकानदारों व ग्रामीणों ने प्रारंभिक स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग का स्वरूप अत्यंत भीषण होने के कारण वे सफल नहीं हो सके।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम मौके पर पहुंची। आग की गंभीरता को देखते हुए आठनेर नगर पालिका की फायर टीम को भी सहायता के लिए बुलाया गया। दोनों टीमों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मुलताई नगर पालिका के फायर कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार एवं सुमित पुरी की भूमिका सराहनीय रही।

10 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान
इस आगजनी में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


