आधा दर्जन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत दसवें (धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रम) में शामिल होने जा रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। हादसे में 6 से अधिक घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वाहन सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल मुलताई लाया गया।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वाहन छिंदवाड़ा जिले के ग्राम निम्बोटी से लोग दसवां कार्यक्रम में शामिल होने ताप्ती घाट मुलताई आ रहे थे की तभी बोरगांव के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया वाहन में सवार लोगों ने बताया कि बोरगांव के पास अचानक बाइक सवार पिकप के सामने आ गया। चालक ने मोटरसाइकिल सवार को बचाने के लिए ब्रेक लगाए जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है। अस्पताल में घायलों के परिजन और परिचित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
पिकअप में सवार थे महिला-पुरुष प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन में महिला, पुरुष और बच्चे भी सवार थे। अधिकांश घायलों को हाथ-पैर, सिर और कमर में चोटें आई हैं। डॉक्टरों की टीम द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस जांच में जुटी
मुलताई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है।

