ड्रीम्स प्ले की छात्राओं ने मां ताप्ती को की जिले की सबसे लंबी राखी भेंट
मुलताई -भाई बहन के पवित्र स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर न्ड्रिम्ज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिले में सबसे लंबी 11 मीटर लंबी राखी बनाकर मां ताप्ती को समर्पित की। मां ताप्ती को रक्षा सूत्र भेंट करने वाली छात्राओं ने बताया कि यह राखी मां ताप्ती को इसलिए भेंट की जा रही है कि भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व पर मां ताप्ती अपने भाई शनि देवता को यह रक्षा सूत्र बांध सके।
रक्षाबंधन पर इन्हीं स्कूली छात्राओं ने नगर की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था निर्माण करने का दायित्व निभाने वाले पुलिस अधिकारियों को भी रक्षा सूत्र बांधे।
ड्रिम्ज प्ले सीबीएसई पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मुलताई पुलिस थाना पहुच कर थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया एवं पुलिस कर्मियों को पूरे विधि विधान के साथ राखी बांधकर पवित्र रक्षाबंधन पर्व मनाया।

छात्राएं जिले की सबसे लंबी राखी लेकर दोपहर को ताप्ती तट पहुंची जहां मां ताप्ती का पूजन कर भारत माता की जय एवं ताप्ती मैय्या की जय के उदघोष के साथ विशाल राखी मां ताप्ती को समर्पित की और इस कामना के साथ मां ताप्ती अपने भाई शनि को इस रक्षाबंधन यह राखी बांधकर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की विशेष रूप से राखी को तिरंगा रंग में तिरंगा अभियान के तहत रंगों से सजाया गया

तथा इस अवसर पर शिक्षक मनोज तिवारी का भी मार्गदर्शन बच्चों को रहा एवं संचालक तपन खंडेलवाल ने बच्चों की इस पहल को सराहा। प्राचीन मंदिर पर यह राखी भेट की गई तथा इसके पश्चात मुलताई पुलिस थाना पहुंच कर बच्चों ने रक्षा सुत्र बांधकर पुलिस कर्मियों एवं थाना प्रभारी डेहरिया से रक्षा का वचन लिया इस अवसर पर स्टाफ के अन्य लोग भी ताप्ती तट एवं थाना परिसर में मौजूद रहे।