माँ ताप्ती के गौरव को मिला डिजिटल मंच‘मूलतापी रील मेकिंग प्रतियोगिता’ की चयनित रील्स का हुआ प्रदर्शन,

0

मुलताई।माँ ताप्ती की पावन नगरी मुलताई को सोशल मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया में नई पहचान दिलाने और नगर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘मूलतापी रील मेकिंग प्रतियोगिता’ अब अपने निर्णायक चरण में पहुँच चुकी है। यह अनूठी पहल न केवल युवाओं की रचनात्मकता को मंच देने का माध्यम बनी, बल्कि माँ ताप्ती की आस्था, संस्कृति और नगर की सुंदरता को डिजिटल दुनिया में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने का भी सशक्त प्रयास साबित हुई है।

यह प्रतियोगिता 15 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित की गई, जिसमें नगरवासियों से माँ ताप्ती, मुलताई की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य को रील्स के माध्यम से प्रस्तुत करने का आह्वान किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 26 कंटेंट क्रिएटर्स ने सहभागिता की, जिनमें से 24 प्रतिभागियों ने निर्धारित समय सीमा में अपनी रील्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कीं।

गुरुवार को नगर स्थित कनक कंप्यूटर सेंटर में सभी चयनित रील्स का सामूहिक प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष  वर्षा गढ़ेकर, अनीश नायर, सोनू सिंह, असलम अहमद एवं दीपक सोलंकी उपस्थित रहे। वहीं आयोजक टीम से कुलदीप पहाड़े, कुणाल भारती, शुभम पवार, देवेंद्र सूर्यवंशी और जितेंद्र निरापुरे सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी भी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here