बैतूल जिले को मिली लॉ कॉलेज संचालन की  अनुमति, जाने कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश

0

बैतूल- जिले को विधि (लॉ) कॉलेज प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त हो गई है। नोडल प्राचार्य डॉ मीनाक्षी चौबे ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री दुर्गादास उईके, प्रदेश के प्रभारी मंत्री  नरेन्द्र शिवाजी पटेल एवं क्षेत्र के सभी विधायकगणों का आभार प्रकट किया गया है।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लॉ कॉलेज में 60 सीटों पर प्रवेश की व्यवस्था की गई है। प्रारंभिक चरण में कक्षाओं का संचालन जे एच कॉलेज परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में किया जाएगा। लॉ कॉलेज के लिए 9 करोड़ 36 लाख की लगता से नवीन भवन सोनाघाटी में प्रगतिरत है।

प्राचार्य डॉ चौबे ने कहा कि यह अनुमति न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है, बल्कि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। लॉ कॉलेज के शुभारंभ से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम जुड़ेगा तथा स्थानीय छात्र-छात्राओं को कम कीमत पर विधि शिक्षा के लिए अब अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।  डॉ. चौबे ने इस उपलब्धि के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन और शैक्षणिक परिवार के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here