सरोवर की सफाई और जल स्त्रोत को सदानीर बनाने हेतु किया श्रम दान,
मुलताई- बेल नदी के उदगम स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों जन अभियान परिषद, अखिल विश्व गायत्री परिवार ,श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन आदि संगठन के कार्यकर्ताओं ने जल गंगा संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक जलस्रोतों के सदानीरा बने रहे

इस हेतु स्वच्छता अभियान चलाया,पंखा स्थित बेल नदी के उदगम स्थल पर पवित्र सरोवर की साफ सफाई की सरोवर से कूड़ाकरकट प्लास्टिक आदि बाहर निकाला,तथा तालाब की सफाई हेतु श्रमदान किया।साथ ही जल कलश का पूजन अर्चन किया।इस कार्यक्रम में प्रशासन, कि ओर से समेले नायब तहसीलदार आमला,
प्रभात कुमार शाखा प्रबंधक आई सी आई सी आई बैंक आमला,अरविंद माथनकर ब्लाक समन्वयक मप्र जनअभियान परिषद आमला,गायत्री परिवार के प्रमुख शिशुपाल डडोरे , सहित कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार एडवोकेट राजेंद्र उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रम दान किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

इस अवसर पर मनोज विश्वकर्मा, आशीष कोकने,सुनील सोनी,किशोराव,नितेश साहू,नीलेश मालवीय,नर्मदाप्रसाद सोलंकी,मो सफी खान,राजू मदान, परपर्यावरण प्रेमी मित्रगण मोजूद थे।इस अवसर पर ओरियेंटेल कंपनी के रजनीश जिन्होंने अपनी और से तालाब की खुदाई व सौंदर्यकरण कार्य करने हेतु सहयोग और सहमति दी।

