मुलताईः- भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में मुलताई बिजली कर्मचारी महासंघ ने पर्यावरण पखवाड़ा मनाया गया जिसके तहत विद्युत वितरण प्रांगण में संघ सदस्यों ने पौधारोपण किया ।
भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले के निर्देशन में मुलताई में मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष पर्वतराव ठाकरे एव सचिव संतोष गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरण पखवाड़ा बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

प्रारम्भ में बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पर्यावरण की आवश्यकता विषय पर प्रकाश डालते हुए कहां गया कि पर्यावरण की सुरक्षा मानवता की सुरक्षा है हमें आने वाली पीढियां को सुरक्षित पर्यावरण माहौल देने के लिए आगे आना चाहिए ।पर्यावरण पखवाड़े की शुरूआत विद्युत वितरण कंपनी मुलताई संभाग के मुलताई (ग्रा.) वितरण केन्द्र से की गई एवं प्रांगण में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर मुलताई (ग्रा.) वितरण केन्द्र के सहायक प्रबंधक सुर्यकान्त साकेत एवं चेतन पंवार मौजूद थें।
बिजली कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष कुलदीप ठाकरे, प्रचार सचिव अनिल देशमुख, नितेश ठाकरे, दशरथ हजारे, श्रीराम पंवार, राजकुमार डहारे, भुपेन्द्र साबले, देवा उइके, महादेव पंवार, खेमराज पाल, रमेश पंवार, संदिप हजारे, रवि पंवार, शुभम सोलंकी, प्रविण जाम्बुलकर, कलिराम पंवार, अभिराम चौरे, पंजाब बोरबन, मिलिन्द गोलाइत इत्यादि कर्मचारी मौजूद थें। पाँच-पाँच पौधे लेकर उन्हें लगवाने हेतु विभिन्न वितरण केन्द्रों में भेजे गये।
