मुलताई -क्षेत्र में वर्षा काल प्रारंभ होते ही बदहाल सड़के किसानों के लिए भारी कठिनाई का सबब बन जाती है। कुछ सड़कों की स्थिति तो ऐसी है की पैदल चलना तक दुश्वार है इसका उदाहरण है ग्राम देव भिलाई से बगोड़ा सड़क।
ग्राम भगोड़ा को पट्टन मूख्य मार्ग से जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है जो की वर्षा काल में पूरी तरह से गायब हो गई है और इसके स्थान पर सिर्फ दलदल ही दलदल दिखाई देता है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है।
समाज सेवी जनार्दन पाटील, विनोद पाटिल एवं गांव के ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम बगोड़ा से लेकर पट्टन तक दर्जनो ग्रामों को जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है जिससे किसानों को मजदूरों को खेतों में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों का कहना है कि खेतों से अपने फसल को भी निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

क्षेत्र के किसानों ने सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पट्टन तहसील प्रभात पट्टन और अधिकारियों तक आवेदन निवेदन किया गया परंतु ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान नहीं हो रहा ग्राम बघोडा और ग्राम देव भिलाई के ग्रामीण शासन से नाराज है। शासन द्वारा तत्काल संज्ञान लेना चाहिए जिससे ग्रामीणों को हो रही असविधा का समाधान हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि बदहाल सड़क की स्थिति को लेकर ग्रामीणों में रोष है जिसको लेकर बैठकों का दौर जारी है शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे।
—————————————-