मुलताई पुलिस को नाबालिग बालक को दूसरे प्रदेश ले जाने के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हरियाणा के रेवाड़ी से सुरक्षित दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया द्वारा दिनांक 13.12.2025 को थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके नाबालिग बालक को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 1135/25, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नाबालिग बालक की शीघ्र दस्तयाबी हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम दिल्ली-हरियाणा के रेवाड़ी रवाना हुई, जहां हरसंभव प्रयास कर नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी मुलताई नरेंद्र सिंह परिहार, चौकी प्रभारी सुनील सरयाम, दिनेश बरड़े, नरेश तुमडाम, नरेंद्र तथा साइबर शाखा से राजेंद्र धाड़से की सराहनीय भूमिका रही


