पुलिस की उपस्थिति में हुआ कामथ मोक्ष धाम भूमि का सीमांकन,

0

और भूमि की सीमाओं का निर्धारित कर पंचायत को  सौंप दिया ग्राम पंचायत  ने भूमि का फेंसिंग करना भी प्रारंभ कर दिया है। राजस्व सीमांकन टीम के प्रमुख नायब तहसीलदार गोवर्धन पाठे ने सीमांकन  पूर्ण होने के बाद पत्रकारों को बताया कि हमने सीमांकन कर मोक्ष धाम भूमि की सीमाएं निर्धारित करदी है अब पंचायत इसमें अपना निर्माण कार्य कर सकती है ।

उल्लेखनीय है कि मूल साइन नगर की सीमा से लगी ग्राम पंचायत कामथ में मोक्ष  धाम न होने के कारण ग्रामीणों क को परेशानी का सामना करना पड़ता था  जिसको देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा 1994-95 में आवंटित हुई भूमि पर मोक्षधाम निर्माण का प्रस्ताव बीते दिनों लिया गया था, लेकिन उक्त भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा था।

ग्रामीण लंबे समय से मोक्ष धाम भूमि सीमांकन किए जाने की मांग करते आ रहे थे जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने बैतूल पहुंचकर उक्त भूमि के सीमांकन की मांग कर अतिक्रमण हटाने हेतु बैतूल जिला कलेक्टर से मांग की थी। जिस पर मुलताई तहसीलदार द्वारा 5 लोगो की टीम बनाकर सीमांकन कराने के आदेश दिए गए थे। मौके पर ग्रामीणों द्वारा हंगामे की स्थिति को देखते हुए साथ में पुलिस बल भी मंगवाया गया था। जिनके आदेश के परिपालन में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे नायब तहसीलदार गोर्वधन पाठे, आरआई रवि पदाम, कमल परते, पटवारी चंद्रभान बारस्कर, आशीष पवार और मुकेश भारत, एसआई अमित पवार, सरपंच, सचिव आदि मौके पर पहुंचे थे।

जहा उन्होंने मौका मुआयना कर खसरा नंबर 142 पुराना खसरा नंबर 72 कुल रकबा 2.569 हेक्टेयर मद सड़क में से मोक्षधाम के लिए आवंटित 0.081 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन कर पंचनामा बनवाया गया और पंचायत को चतुर्सिमा बता दी गई। जिसके तत्काल बाद पंचायत द्वारा पोल लगवाना शुरू कर दिया गया। हालाकि उक्त भूमि के कुछ दूरी पर ग्रामीणों के घर बने हुए है, जिसके चलते वे उक्त भूमि पर मोक्षधाम निर्माण का विरोध कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here