मुलताई -साप्ताहिक बाजार को लोक निर्माण विभाग के पुराने नागपुर रोड पर लगाने की अटकलें समाप्त होने वाली है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर एवं बाजार की व्यवस्था संभाल रहे नगर निरीक्षक जी आर देशमुख साप्ताहिक बाजार की व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
नगर पालिका लाइब्रेरी और बिजली ऑफिस के पास जहां यह सर्व सुविधा युक्त साप्ताहिक बाजार लगाने की परिकल्पना की जा रही है नगर पालिका के सामने यहां अनेक चुनौतियां भी है जिसे तत्काल निर्णय लेकर ही हल किया जा सकता है ऐसी स्थिति में फिलहाल नगर पालिका अध्यक्ष देर शाम तक बाजार स्थल पर खड़े रहकर समतलीकरण का कार्य देख रही है । लाइब्रेरी के पास से भरण का कार्य लगभग पूर्ण होने को है और अब समतल मैदान का जो नजारा सामने आ रहा है वह बेहद ही खूबसूरत दिखाई देने लगा है। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस गुरुवार तक साप्ताहिक बाजार का स्थान परिवर्तन कर प्रस्तावित भूमि पर साप्ताहिक बाजार लगा दिया जाए और यह बाजार संपूर्ण जिले का सर्व सुविधा युक्त बाजार बने हमारा यही प्रयास है।
शीघ्र ही यहां साप्ताहिक बाजार लगने के बाद आदर्श शौचालय भी बनाया जाएगा जहां महिलाओं के लिए अलग एवं पुरुषों के लिए अलग व्यवस्था होगी। इस बाजार में व्यापारियों और आने वाले लोगों को अवस्था ना हो नगर पालिका इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस बार जो पर जो बाजार लगाया जाएगा वहां व्यापारियों के साथ भी पक्षपात नहीं होगा सभी व्यापारियों को अपने व्यापार के आधार पर प्लाटों का आवंटन किया जाएगा।
नगर निरीक्षक जी आर देशमुख बताते हैं कि इसी सप्ताह तक साप्ताहिक बाजार लगाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी अध्यक्ष पार्षद सभी इसके लिए सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हम लोग समतलीकरण, बाजार की व्यवस्था, रास्ते, प्लाट आवंटन से लेकर संपूर्ण रूपरेखा बना चुके हैं। हमारा प्रयास होगा कि इस गुरुवार प्रस्तावित स्थान पर बाजार लगा दिया जाए ।
नगर वासियों को चोरियो से मिलेगी निजात
पुराने नागपुर रोड पर साप्ताहिक बाजार लगने से बाजार में होने वाली चोरियों से निजात मिल सकेगी क्योंकि यहां बाजार के लिए पर्याप्त खुली जगह है और भीड़भाड़ नहीं होगी तो यहां मोबाइल चोरी और महिलाओं के आभूषणों की चोरी पर विराम लग सकेगा ।यहां बता दे की स्टेट बैंक के सामने स्कूल की भूमि पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में प्रति वर्ष सैकडो चोरी की वारदातें होती है और अब तक चोरों का पता नहीं चल सका है ।