मुख्य समारोह उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में संपन्न, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा एवं देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। नगर के सभी शासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया तथा देश के अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।नगर के गांधी चौक पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन किया गया तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नगर का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकऱ, जनपद अध्यक्ष एवं एसडीएम राजीव कहार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी दी गई, राष्ट्रीय गान का गायन हुआ तथा परेड का निरीक्षण कर परेड को सलामी दी गई।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शील्ड एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन
उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के लिए एनसीसी हाई सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), द्वितीय 5 बटालियन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसकी ओर से सोनम गावंडे ने पुरस्कार शील्ड ग्रहण की।
द्वितीय पुरस्कार उत्कर्ष विद्यालय, मुलताई को मिला, जबकि तृतीय पुरस्कार पुनः एनसीसी स्कूल को प्रदान किया गया। इस अवसर पर सार्जेंट कोमल भादे ने तृतीय पुरस्कार की शील्ड प्राप्त की।


आकर्षण का केंद्र बनी झांकियां
मुख्य कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियां कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं। महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा जनपद पंचायत मुलताई द्वारा प्रस्तुत झांकियों को दर्शकों ने खूब सराहा। प्रमुख निजी शालाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बनाई दूरी
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में व्यवस्थाओं को लेकर उठते रहे सवालों के चलते इस वर्ष नगर की अनेक प्रमुख निजी शालाओं ने मुख्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दूरी बनाए रखी। इस वर्ष मंच पर मात्र चार-पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम ही प्रस्तुत किए गए।
हालांकि वीआईपी स्कूल द्वारा प्रस्तुत “अनेकता में एकता” विषयक कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं सीएम राइज स्कूल की ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नृत्य-नाटिका तथा शासकीय कन्या शाला की छात्राओं की प्रस्तुति ने भी सभी का मन मोह लिया।


