बैतूल- जिले की औसत वर्षा 1083.9 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 355.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है,
जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 274.1 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले वर्ष की तुलना की बात की जाए तो इस वर्ष अब तक बैतूल जिले में 81.5 मि.मी. अधिक बरसात रिकार्ड की गई है। जिले में 16 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 5.5 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील बैतूल में 0.4, घोड़ाडोंगरी में 11.0, चिचोली में6.4, शाहपुर में 10.2, मुलताई में 14.2, प्रभात पट्टन में 2.0, आमला में 2.0, भैंसदेही में 0.0, आठनेर में 2.1. तथा भीमपुर में 7.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

बैतूल जिले मे आगामी 24 घंटे में मौसम का अनुमान –बैतूल जिले मे पूरे समय मौसम में बादल छाए रहेंगे — सूरज दिखाई नहीं देगा और बूंदा-बांदी की संभावना कम ही है।तापमान लगभग 24 °C से शुरू होकर दोपहर में करीब 27 °C तक चढ़ सकता है, फिर शाम और रात को दोबारा घटकर 24 °C के आसपास आ जाएगा।हवा की कोई खास हलचल या तूफ़ान जैसी स्थिति नहीं दिख रही है, इसलिए मौसम सामान्य ही होगा।
