दीपावली बाजार पहल सराहनीय किंतु गंभीर नहीं नगर प्रशासन,

0

यातायात बाधित न हो मुख्य मार्ग पर अत्यधिक भीड़ न हो इसे देखते हुए नगर पालिका के यह प्रयास सराहनी है किंतु गरीब व्यापारियों के लिए जिस प्रकार वर्ष में एक बार आने वाले यह साप्ताहिक बाजार जितने महत्वपूर्ण होते हैं नगर पालिका उसे उतनी गंभीरता से नहीं लेती। व्यापारी बताते हैं कि नगर पालिका ने दीपावली बाजार भराने के नाम पर चुना डालकर प्लाट काट दिए  आज जब यहां दुकान लगाने का समय आया तो यहां चूने के अलावा कोई व्यवस्था नहीं थी बाजार में दुकान लगा दी गई है इसके बाद शाम 5 बजे तक लाइटिंग व्यवस्था नहीं की गई थी लाइटिंग टावर खड़े किए जा रहे थे। नगर पालिका कर्मचारियों ने बताया कि पानी का टैंकर बुलाया गया है किंतु समाचार लिखे जाने तक यहां पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं थी। नगर पालिका ने मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाकर यहां पार्किंग बनाने की बात कही थी किंतु पार्किंग कहां होगी अब तक यह निश्चित नहीं है। अगर सभी वाहन  बाजार में खड़े किए जाएंगे तो वार्षिक दीपावली बाजार में अव्यवस्था होना तय है ।

जीस प्रकार गरीब व्यापारियों के लिए यह महत्वपूर्ण व्यापारिक सप्ताह होता है नगर प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता ।सारी व्यवस्था छोटे कर्मचारीयों के हवाले छोड़ दी जाती है छोटे कर्मचारियों को स्थानीय व्यापारियों का विरोध मोल लेकर दुकानों को चिन्हित बाजार में लगाना होता है जहां विवाद भी होते हैं।  इनके साथ कोई बडे़ अधिकारी या पुलिस कर्मचारी नहीं होते। दूसरी ओर कुछ लोग जबरन विवाद करते हैं कुछ लोग हाथ ठेले पर दुकान सजा लेते हैं । ऐसे में बाजार में दुकान लगाने वाले व्यापारी अपने आप को ठगा महसूस करते हैं।

जब भी किसी पर्व पर विशेष बाजार लगाने की बात आती है नगर पालिका कहती है कि प्रचार प्रसार कर लोगों को बाजार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे किंतु नगर पालिका इस दिशा में कुछ ठोस नहीं करती और नतीजा यह होता है कि बाजार के दो दिन गरीब व्यापारियों के लिए कठिन हो जाते हैं। आरती प्रजापति ने लक्ष्मी प्रतिमा की दुकान लगाई है बताती है कि आज बोनी तक नहीं हुई। अनीता प्रजापति बताती है कि जब से यहां दुकान लगाई है मात्र ₹100 की कमाई की है। लोग इस प्रयास को सराहनी तो मानते हैं किंतु नगर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेना चाहिए पहले से संपूर्ण बाजार की व्यवस्था करनी चाहिए ,प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए और वरिष्ठ अधिकारियों के उपस्थिति में सभी दुकानों को इस बाजार में लगाया जाना चाहिए।

इनका कहना
दीपावली बाजार में लगभग सभी व्यवस्था कर दी गई है और इसके अलावा शेष सभी व्यवस्था की जा रही है ।
संतोष शिवहरे प्रभारी दीपावली बाजार नगर पालिका मुलताई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here