मुलताई- नगर के पुलिस थाने के सामने बने फुटपाथ पर फल फ्रूट की दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर को ज्ञापन सौंप उनकी दुकान हटाकर नारियल की दुकान लगाने पर विरोध जताया है।
सौपे गए ज्ञापन में मांग की है कि नपा द्वारा उक्त स्थान पर नारियल की दुकान लगाए जाने की बात कही गई है।जिसके चलते उनकी रोजी-रोटी पर संकट आन पड़ा है। उन्होंने बताया कि वे लोग कई वर्षों से थाने के पास फल फ्रूट आदि की दुकान लगा रहे हैं।
जिससे कि उनके घर परिवार का जीवन यापन चलता है। उन्होंने नपा द्वारा उक्त स्थान पर नारियल की दुकान लगाए जाने पर कहा कि यदि यहां पर नारियल की दुकान लगेगी तो हम कहां जाएंगे। ऐसी स्थिति में हमारे जीवन यापन पर संकट उत्पन्न हो जाएगा। वहीं नगर वासियों द्वारा कहा जा रहा है कि बिना किसी योजना के ही नगर पालिका द्वारा छोटी-छोटी दुकान लगाने वालों को यहां से वहां स्थानांतरित किया जा रहा है। बीते दिनों चौपाटी को भी शनि तालाब के पास लगाया गया था। जो की बिना व्यवस्थाओं के कारण अब यहां लगी दुकान वापस अपने-अपने पुराने स्थान पर जा चुकी है।