मुलताई- पवित्र नगरी मुलताई में आगामी धार्मिक पर्वों को देखते हुए थाना मुलताई में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमे गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी सहीत गणेश विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी की तैयारी को लेकर विभिन्न प्रस्ताव लीए गए । बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गड़ेकर ने बताया कि गणेश चतुर्थी ऋषि पंचमी पर इस बार सुरक्षा की दृष्टि से महिला पुलिस कर्मियों के साथ ही नगर पालिका की महिला कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। ताप्ती स्नान के लिए महिलाओं के लिए अस्थाई स्नान गृह चेंजिंग रूम बनाए गए हैं।
ताप्ती स्नान के समय कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए 10 गोताखोर एवं दो नाव बुलाई गई है। नगर पालिका अध्यक्ष एवं महिला पार्षदों ने कहा कि डीजे पर कोई अश्लील गाना ना बजे और उनका साउंड लिमिट हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए और साथ ही सभी मंडलों से यह आग्रह है कि वह प्रयास करें कि सभी मंडलों के गणेश जी का एक साथ विसर्जन हो जाए। हमेशा की तरह नगर पालिका बुकाखेड़ी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारी करेगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, थाना प्रभारी राजेश सातनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, नगर पालिका उपन्यत्री योगेश अनेराव, आर आई रवि पदाम, भाजपा नेता नमन अग्रवाल, बजरंग दल प्रमुख गगन साहू, भाजपा मीडिया प्रमुख रघुवेंद्र रघुवंशी ,कृष्णा साहू सहीत बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।