जीएम ने किया पवित्र नगरी मुलताई रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण

0

जीएम विवेक कुमार गुप्ता करीब दो घंटे तक स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज तथा यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण करते रहे। उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी मुलताई का रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के 80 अमृत भारत स्टेशनों में शामिल है, जहाँ लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है।


हालांकि, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बावजूद निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। साथ ही, कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी पहले से सवाल उठते रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जीएम ने स्टेशन पर स्थापित लिफ्ट के ठीक सामने बनाए गए फुट ओवर ब्रिज के पिलर को देखकर नाराज़गी जताई।

उन्होंने इसे यात्रियों की सुविधा में सीधा अवरोध बताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इसी दौरान जनआंदोलन मंच एवं अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों ने मुलताई रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर जीएम को ज्ञापन सौंपा।

हालाँकि प्रारंभ में प्रतिनिधियों को जीएम से मिलने से रोका गया, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बात रखते हुए ज्ञापन सौंप दिया। जीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर माँगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया। इस निरीक्षण और ज्ञापन सौंपे जाने की प्रक्रिया के बाद रेलवे यात्रियों और शहरवासियों में यह उम्मीद जगी है कि भविष्य में मुलताई रेलवे स्टेशन को बेहतर रेल सुविधाएँ और महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here