मुलताई -ग्राम जामगांव एवं सिरसावाडी के ग्रामीणों ने आज सिंचाई विभाग पहुंचकर प्रस्तावित जामगांव बांध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। कृषको ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ सी.एल. मरकाम को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि……
—————————————————————
हम सभी कृषक गणों को प्रस्तावित जाम गांव जलाशय से आपत्ति है। क्योंकि इस जलाशय निर्माण से ग्राम जामगांव को भी कोई लाभ नही हैं। और इस जलाशय से ग्राम चन्दोरा और सिरसावाड़ी के उन कृषकों को लाभ मिलेगा जिनकी जमीन पहले से ही ग्राम चन्दोरा जलाशय से सिंचित हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश शासन ने जल संसाधन विभाग के वित्तीय वर्ष 2024 -25 के स्वीकृत बजट में जामगांव बांध के लिए 5 करोड़ 71 लाख रुपए की राशि स्वीकृत बजट में शामिल की है जिससे जामगांव बांध निर्माण होकर 170 हेक्टर भूमि की सिंचाई की जाएगी।
परिवार पोषण की उपजाऊ भूमि जायेगी डूब
ग्राम जामगांव एवं ग्राम सिरसावाड़ी के कृषक प्रस्तावित जामगांव बांध को अनुपयोगी और नुकसान देह बताते हुए ज्ञापन के माध्यम से बताते हैं कि हमारी भूमि ग्राम जामगांव में स्थित है जहा पर शासन द्वारा जलाशय निर्माण हेतू जगह चिन्हित की गयी है उक्त चिन्हित जगह पर हम आवेदकगणों की भरण पोषण की उपजाउ जमीन है। जहा पर जलाशय निर्माण किया गया तो हम कृषक गणो की भुखे मरने की नौबत आ जायेगी तथा हमारे पूरे परिवार बर्बाद हो जायेगे। इसीलिए हम सभी कृषक गणों को इस जलाशय से आपत्ति है। ज्ञापन सौपने वालों में नीलेश गोकुल पांडेय,गुलाब पिता हेस्ना, सुरेश गीद, रमन्ना गीद, गंगाधर वागद्रे, दिनेश गीद, भगवंत राव वागद्रे, सुनील पांडे, सुरेश धाकड़ आदि प्रमुख है।
इनका कहना
अभी जामगांव बांध को बजट में स्वीकृति मिली है। ग्रामीणों की आपत्ति आई है हम स्थल निरीक्षण करेंगे किंतु बांध वही बनाया जाएगा जहां पर बांध के लिए तकनीकी रूप से उपयुक्त साइट उपलब्ध हो।
सी.एल.मरकाम अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग मुलताई
———————————————————