मुलताई- ग्राम हेटी में 25 वर्षीय आशीष चौधरी की संदिग्ध मौत की गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं थी कि आज ग्राम हेटी में आशीष के छोटे भाई मनोज पवार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत के कुए से बरामद हुआ है।
7 माह में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर लगते ही संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश का माहौल है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने मुलताई पहुंचकर थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को ज्ञापन सौप दोनों घटना को हत्या बताते हुए मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई ब्लॉक के ग्राम हेटी निवासी 22 वर्षीय युवक मनोज पंवार का शव गांव के एक खेत में स्थित कुएं में मिला। ग्रामीणों ने बताया की मनोज पंवार पिता हेमराज चौधरी हैदराबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में छुट्टी पर गांव आया था। सोमवार सुबह वह खेत की ओर गया था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद उसका शव कुएं में मिला।
कुए में मिला छोटे भाई का शव, लोहे की सलाख से लटका मिला था बड़े भाई का शव
मकान की छत से लटका मिला था बड़े भाई का शव,
मनोज पवार की संदिग्ध मौत का मामला जिसे ग्रामीण हत्या बता रहे हैं इसलिए भी गंभीर हो जाता है कि सात महा पूर्व ग्राम हेटी निवासी मृतक मनोज के बड़े भाई आशीष पिता हेमराज चौधरी 25 वर्ष का शव हेटी ग्राम में अपने मामा महादेव पिंजारे की सीड़ी की छत मे लगी लोहे की सलाख से लटका मिला था और इस घटना का उल्लेखनीय पहलू यह था कि मृतक के गले की रस्सी मकान की छत की सलाख से बंधी थी वही मृतक के दोनों हाथ कमर के पीछे रस्सी से बंधे हुए थे ऐसी स्थिति में ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताना स्वाभाविक ही था। माना जा रहा है था कि शीघ्र ही पुलिस इस मौत और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा लेगी किंतु सात माह बाद इस मौत का खुलासा नहीं हो सका है और इससे पहले की मौत का खुलासा हो पता छोटे भाई की फिर संदीप परिस्थितियों में मौत हो गई है।

दोनों भाइयों की मौत को बताया हत्या ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग,
ग्राम हेटी के सरपंच सुभाष देवासे, एवं भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश हिगवे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण आज मुलताई पहुंचे और थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को ज्ञापन सौंप दोनों भाइयों की संदिग्ध मौत को हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की ।थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया घटना की जानकारी मिलते ही मुलताई पुलिस सक्रिय हो गई है पुलिस ने हर स्तर पर जांच प्रारंभ कर दी है। एफएसएल टीम भी मौके पहुंची और घटना स्थल पर पहुंचकर संपूर्ण मामले के साक्ष्य जुटाए गए।
इनका कहना
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। शव का पीएम कराया जा रहा है एफएसएल टीम पहुंच गई है। भाई के मौत के पुरानी डायरी भी निकाल कर संपूर्ण मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।
देवकरण डेहरिया थाना प्रभारी मुलताई