मूलताई- पवित्र नगरी सीमा से लगी ग्राम पंचायत कामथ चिखली खुर्द को पंचायत में उत्कृष्ट कार्यो के लिए संपूर्ण जिले के उन्नति सुचकांक (पीएआई 1.0) के लिए जिले में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
जिला पंचायत क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली पंचायतो के सरपंचों को जिला पंचायत बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने ग्राम पंचायत कामथ चिखली खुर्द की महिला सरपंच पुष्पा अभिलेश जीतु ड़हारे को कामथ ग्राम पंचायत समग्र विकास सूचकांक पर अग्रसर होने पर प्रशस्ति पत्र भेंट किया
जिला पंचायत ने दिया प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि का चेक
और इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि 5100 रुपए का चेक प्रदान किया । जिला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष जाफर पटेल ने ग्राम पंचायत कामथ को विकास क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ग्राम सरपंच एवं पंचों को शुभकामना देते हुए कहा कि उपलब्धि में संपूर्ण ग्राम की सहभागिता शामिल है सरपंच एवं ग्राम वासियों के सहयोग से ही कामथ पंचायत जिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर सकी है।

ग्राम सरपंच पुष्पा जीतू डहारे ने ग्राम पंचायत की इस उपलब्धि को संपूर्ण ग्राम वासियों और पंचों की उपलब्धि बताते हुए कहा कि सभी के सहयोग का नतीजा है कि विकास कार्य में जिले के सभी प्रमुख नेताओं और कामथ पंचायत की जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है यही कारण है कि कामथ पंचायत जिले के विकास सूचकांक में तृतीय स्थान प्राप्त कर सकी है। ग्राम सरपंच ने कहां की ग्राम स्वराज के सपने को सहाकार करने के लिए भविष्य में भी सभी का सहयोग प्राप्त होगा ऐसी में कामना करती हूं।