मुलताई- हाल ही में ग्राम चिल्हाटी एवं गाडरा के बीच आबादी क्षेत्र से 4 किलोमीटर की दूरी पर राजस्व जंगल में वन्य प्राणी के द्वारा बछड़े के शिकार के समाचार मिले थे।
घटना स्थल से मिले पग मार्क और वरिष्ठ वन विभाग के अधिकारियों की राय के बाद वन विभाग ने गाडरा चिल्हाटी क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि कर दी है ।इसकी जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश पवार ने पत्रकारों को दी है। वन प्राणी की चहल कदमी के चलते क्षेत्र में भय का माहौल है। क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति से ग्रामीणों को नुकसान ना हो इसलिए वन विभाग गाडरा एवं चिल्हाटी के आसपास के ग्रामों में मुनादी करा कर ग्रामीणों को सचेत कर रहा है।
मुंनादी में ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा जा रहा है कि सभी को सूचित किया जाता है कि शाम से पहले सभी किसान अपने मवेशी घर ले आए और जिनके खेत जंगल के समीप है वह अपने जानवरों को खेतों में ना बांधे जंगल में जंगली जानवर का विचरण हो रहा है। वन अधिकारी राजेश पवार बताया कि जिस किसान के मवेशी का शिकार हुआ है उन्हें वन विभाग द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाएगा। अभी तक मवेशी के मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है रिपोर्ट के साथ ही पशु चिकित्सक नुकसानी का मूल्यांकन भी करेंगे जिसके आधार पर किसान को तत्काल क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाएगी।